प्रधानमंत्री मोदी ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं दी

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं दी


नई दिल्ली, 04 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शुभकामना संदेश के साथ एक्स हैंडल पर अपना एक फोटो भी साझा किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है, ''श्री गुरुग्रंथ साहिब दुनिया भर में लाखों लोगों को दूसरों की सेवा और देखभाल करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह हमें अपने समाज में भाईचारे और सद्भाव के बंधन को आगे बढ़ाना भी सिखाता है। इसकी बुद्धिमत्ता हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के हमारे प्रयासों में हमारा मार्गदर्शन करती रहे।''

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story