मप्रः प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री शाह एवं भाजपा अध्यक्ष नड्डा बुधवार को भोपाल में

मप्रः प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री शाह एवं भाजपा अध्यक्ष नड्डा बुधवार को भोपाल में
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री शाह एवं भाजपा अध्यक्ष नड्डा बुधवार को भोपाल में


-नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

भोपाल, 12 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार, 13 दिसंबर को मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां भोपाल में आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को प्रातः 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में प्रातः 11.30 बजे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रातः 10.50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रातः 11.15 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story