प्रधानमंत्री माेदी ने भूतपूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत को किया याद

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री माेदी ने भूतपूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत को किया याद


जयपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयाेजित समाराेह में शामिल होने के लिए मंगलवार काे जयपुर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूतपूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत काे याद किया।

जयपुर में आयाेजित जनसभा काे संबाेधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'जब मैं मुख्यमंत्री था, तब भैरों सिंह शेखावत और जसवंत सिंह मुझसे मिलने गुजरात आए थे। मैंने पूछा, कैसे आए तो उन्होंने कहा कि आपसे ऐसे ही मिलने आए हैं। भैरों सिंह की उंगली पड़कर कई लोग राजनीति में आए हैं लेकिन वो मेरे सामने बैठे नहीं। खड़े रहे। मैं हैरान रह गया। तब भैरों सिंह ने कहा कि आपने जो किया है, वह बहुत बड़ा काम है। आपने नर्मदा नदी का पानी राजस्थान को दिया है, जिसकी बदौलत राजस्थान के चूरू, झुंझुनू, हनुमानगढ़, जालौर और बाड़मेर जिलों को नर्मदा का पानी मिल रहा है।'

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

Share this story