प्रधानमंत्री मोदी ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति से की बातचीत
नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति टोकायेव ने प्रधानमंत्री को दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था के सफल संचालन और तीसरी बार लगातार निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी। प्रधानमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
इसके साथ ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के आगामी शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भारत का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया और विश्वास जताया कि कजाकिस्तान का नेतृत्व क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। दोनों नेताओं ने नियमित रूप से संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।
बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव के साथ अच्छी बातचीत हुई। चुनावों में सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाओं के लिए उनका धन्यवाद किया। कजाकिस्तान के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भारत का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।”
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।