प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कानपुर में दो दिन तक ड्रोन पर प्रतिबंध

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कानपुर में दो दिन तक ड्रोन पर प्रतिबंध
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कानपुर में दो दिन तक ड्रोन पर प्रतिबंध


कानपुर, 03 मई(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 04 मई को कानपुर आगमन और प्रस्तावित रोड शो के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 03 एवं 04 मई को ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरिश चन्दर ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रोड शो के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं सामान्य नागरिकों की सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए कानपुर नगर क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के ड्रोन के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कानपुर कमिश्नरेट की सीमा के अंदर कानून का राज कायम करने एवं जनहित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रतिबंध की अवधि के दौरान ड्रोन का प्रयोग करने पर संबंधित शख्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story