प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल कविरायर के राम नाटकम का गीत साझा किया

प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल कविरायर के राम नाटकम का गीत साझा किया
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल कविरायर के राम नाटकम का गीत साझा किया


नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गायक अस्वथ नारायण के सुरों से सजे महान कवि अरुणाचल कविरायर के राम नाटकम के गीत की प्रस्तुति साझा की है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “ यह महान कवि अरुणाचल कविरायर के राम नाटकम के एक गीत की अद्भुत प्रस्तुति है।”

“यारो इवर यारो” अरुणाचल कविरायर राम नाटकम के गीतों की राग भैरवी में सुंदर रचना है। अश्वथ नारायण कर्नाटक संगीत के उभरते गीतकार हैं और चेन्नई में रहते हैं। अरुणाचल कविरायर तमिल कवि और कर्नाटक संगीत के संगीतकार थे। उनका जन्म तमिलनाडु के तंजावुर जिले के तिलैयाडी में हुआ था। तीन तमिल संगीतकार अरुणाचल कवि, मुथु थंडावर और मारीमुत्थु पिल्लई को तमिल त्रिमूर्ति माना जाता है। उन्होंने प्रसिद्ध राम नाटकम की रचना की ।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story