प्रधानमंत्री गुरुवार को गुजरात के एकता नगर को देंगे 284 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री गुरुवार को गुजरात के एकता नगर को देंगे 284 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात


अहमदाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर (गुरुवार) को राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित एकता नगर का दौरा करेंगे और 284 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ आज दुनियाभर के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। अब प्रधानमंत्री द्वारा बोनसाई गार्डन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सरदार सरोवर डैम एक्सपीरियंस सेंटर जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास और सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स और स्मार्ट बस स्टॉप का उद्घाटन होने जा रहा है, जो एकता नगर के विकास को एक नई गति देगा।

प्रधानमंत्री एकता नगर में सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स, स्मार्ट बस स्टॉप, सीईएसएल-कार चार्जिंग पोर्ट, 4 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना, इंटेंसिव केयर यूनिट ऑन व्हील्स का लोकार्पण करेंगे। नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 22 करोड़ रुपये के खर्च से 50 बेड की क्षमता वाले सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है, जिसमें ट्रॉमा सेंटर, माइनर ओटी, ओटी रूम, सीटी स्कैन, आईसीयू, लेबर रूम, स्पेशल वॉर्ड, फिजियोथेरेपी वॉर्ड, सर्जन केबिन, मेडिकल स्टोर और 1 एंबुलेंस आदि सुविधआएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा 2 आईसीयू ऑन व्हील्स का भी लोकार्पण होगा।

एकता नगर में पर्यटकों की सुविधा के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास और पर्यटन नियमन प्राधिकरण 10 स्मार्ट बस स्टॉप और 10 पिक-अप स्टैंड का निर्माण कर रहा है, जिसके फेज-1 का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यातायात के सुव्यवस्थित प्रबंधन और शहर की सुंदरता बढ़ाने के उद्देश्य से 2.58 करोड़ रुपये खर्च से एकता नगर तिराहा, गरुड़ेश्वर चौक, चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क के सामने और सहकार भवन के पास ट्रैफिक सर्कल बनाए गए हैं। इतना ही नहीं राहगीरों की सुरक्षा के लिए एकता नगर में 10 स्थानों पर पुश बटन पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग और राज्य आरक्षी पुलिस बल के लिए रनिंग ट्रैक का भी लोकार्पण किया जाएगा।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अथॉरिटी ने स्टोन आर्टिजन पार्क ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट संस्थान के सहयोग से जुलाई-2024 में एकता नगर में 20 दिवसीय सिम्पोजियम का आयोजन किया था, जिसमें पानी, प्रकृति और एकता की थीम पर देशभर के नामी शिल्पकारों ने 24 शिल्प बनाए थे। एकता नगर के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए इन शिल्प कृतियों को 24 स्थानों पर लगाया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बस खाड़ी से व्यू पॉइंट-1 तक के वॉकवे और एकता द्वार से श्रेष्ठ भारत भवन तक के वॉकवे (फेज-1) का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटक मियावाकी फॉरेस्ट के विस्तारीकरण और हैलीपेड रोड के सौंदर्यीकरण के भी गवाह बनेंगे। प्रधानमंत्री एकता नगर में 75 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे, जो लगभग 4000 घरों, सरकारी आवासों तथा अन्य आतिथ्य व्यवसायों से निकलने वाले गंदे पानी का निपटान करेगा।

प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने वाले बोनसाई गार्डन का भी शिलान्यास करेंगे, जो जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा देगा। यह विश्वस्तरीय बोनसाई गार्डन जटिल बोनसाई कला को प्रोत्साहन देगा और बागवानी, सौंदर्य शास्त्र एवं सांस्कृतिक विरासत को आपस में जोड़ेगा। वर्ष 2023 में आई बाढ़ के प्रभाव को ध्यान में रखकर कैक्टस गार्डन के समीप प्रोटेक्शन वॉल का विस्तार किया जाएगा, ताकि बाढ़ के विरुद्ध सुरक्षा के अलावा पर्यटकों को रिवरफ्रंट, फूड स्टॉल और वॉकवे की सुविधा प्रदान की जा सके। इतना ही नहीं, बाढ़ के कारण गरुड़ेश्वर में हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट के विकास के लिए निर्धारित किया गया क्षेत्र डूब गया था, इसके मद्देनजर भविष्य में बाढ़ से इस भूमि को बचाने के लिए 60 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से भूमि का स्तर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story