पीएम नरेन्द्र मोदी बच्चों के साथ करेंगे 'परीक्षा पर चर्चा'

पीएम नरेन्द्र मोदी बच्चों के साथ करेंगे 'परीक्षा पर चर्चा'
WhatsApp Channel Join Now
पीएम नरेन्द्र मोदी बच्चों के साथ करेंगे 'परीक्षा पर चर्चा'


--विद्यालयों को प्रतिभागी छात्रों के पंजीकरण, चयन का निर्देश जारी

प्रयागराज, 17 दिसम्बर (हि.स.)। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र गोदी का अनूठा इंटरेक्टिव कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सातवें संस्करण का आयोजन जनवरी-फरवरी में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।

यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने रविवार को देते हुए बताया कि परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पंजीकृत करने और चयन करने के लिए 12 जनवरी तक https:nnovateindia.mygov.in/ppc-2024/ पर एक ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने यहां कार्यरत शिक्षकों, अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को प्रतिभाग कराये जाने के साथ-साथ कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के लिए अपने स्वयं के सोशल मीडिया हैण्डल आदि का प्रयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। विद्यालय अपने स्वयं के पोस्टर, क्रिएटिव, वीडियो आदि बना सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story