प्रधानमंत्री मोदी चार मई को झारखंड के सिसई में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
गुमला (झारखंड), 3 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सिसई के कॉलेज रोड स्थित सिलिया टोंगरी कुलंकेरी मोड़ के समीप मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में लोहरदगा और खूंटी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों का महाजुटान होगा। मोदी भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के समर्थन में मतदाताओं से वोट मांगेंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:00 बजे पलामू से हेलीकॉप्टर से सिसई के सभा स्थल पहुंचेंगे। यहां करीब दो घंटे सभा को संबोधित करने के बाद बिहार के दरभंगा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। इसके लिए मंच और पंडाल का निर्माण हो चुका है। सभा स्थल के ठीक बगल में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर तीन पंडाल लगाए गए हैं, जिनमें एक मुख्य पंडाल और दो पंडाल उसके करीब लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद देश के किसी प्रधानमंत्री का सिसई में पहली बार आगमन होगा। उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता में खासा उत्साह है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिओम/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।