स्वच्छ ऊर्जा समय की मांग है : प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि स्वच्छ ऊर्जा समय की मांग है। उन्होंने कहा कि बेहतर कल के लिए सरकार की प्रतिबद्धता सर्वोपरि है और यह उनके काम में झलकती है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए मोदी ने लिखा, “स्वच्छ ऊर्जा समय की मांग है। बेहतर कल के लिए हमारी प्रतिबद्धता सर्वोपरि है और यह हमारे काम में झलकती है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।