प्रधानमंत्री ने धौलपुर हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने धौलपुर हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की


नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के धौलपुर जिले में सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा के साथ ही इस बात का भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव सहायता मुहैया कराने में लगा हुआ है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख और प्रत्येक घायल को 50 हजार का मुआवजा देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बस और टैंपो की भिड़ंत में आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story