सिलीगुड़ी की सभा में पीएम मोदी से मिले जस्टिस गांगुली, हाथ पकड़ कर माथे से लगाया
कोलकाता, 09 मार्च (हि.स.)। कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले अभिजीत गांगुली ने सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष ने बागडोगरा हवाई अड्डे से अभिजीत गांगुली का स्वागत किया और उन्हें मंच तक ले गए। उन्होंने मंच पर दोनों हाथों से मोदी का हाथ पकड़ा और उससे अपने माथे को छुआ। सभा के अंत में कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश को मोदी से साहस का प्रमाण पत्र भी मिला।
मंच के बीच में मोदी के बाईं ओर विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी बैठे थे। दाहिनी ओर प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बैठे थे। अभिजीत गांगुली सुकांत मजूमदार के बगल वाली सीट पर बैठे थे। जैसे ही मोदी अपनी सीट पर बैठे, शुभेंदु ने प्रधानमंत्री को अभिजीत से मिलवाया। मोदी ने हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया तब अभिजीत गांगुली अपनी सीट से खड़े हुए और दोनों हाथों से मोदी का बढ़ा हुआ हाथ पकड़कर अपने माथे से लगा लिया।
वह गुरुवार को ही भाजपा में शामिल हुए हैं। तीन दिन बाद अभिजीत नए कपड़ों में मोदी की सभा में गए। उन्होंने सफेद पायजामे पर गेरुआ पंजाबी पहना था। उस पर मोदी जैकेट और घी रंग अंग वस्त्र पहन रखा था।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।