प्रधानमंत्री मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन ने इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में किए परिवार संग दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन ने इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में किए परिवार संग दर्शन


इंदौर, 28 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन गुरुवार दोपहर में इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। जशोदा बेन ने भगवान गणेश की पूजा करने पर खुशी व्यक्त की और देश की समृद्धि तथा विकास की कामना की।

दरअसल, जशोदा बेन बुधवार देर रात 11.30 बजे इंदौर पहुंची थीं। वे यहां राजेंद्र नगर स्थित मनोज भागमल के घर ठहरीं। उन्होंने गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे खजराना गणेश मंदिर पहुंची। जशोदा बेन करीब 15 मिनट तक तक मंदिर के गर्भ गृह में रही, जहां मंदिर के पुजारी जयदेव भट्ट ने पूजा-अर्चना करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणपति की पूजा कर अच्छा लगता है। इस अवसर पर उन्होंने देश की समृद्धि और विकास की कामना की।

मुख्य पुजारी के यहां गणेश मूर्तियों का संग्रह देखा

15 मिनिट के प्रवास के दौरान मंदिर प्रबंध समिति ने उनका सम्मान किया। वे मंदिर के मुख्य पुजारी रहे स्व. भालचंद भट्ट के निवास पर भी पहुंची। यहां उनकी गणेश मूर्तियों के संग्रह के साथ अन्य स्मृतियों को देखा। इससे पहले वे 2017 में इंदौर आई थीं, तब उन्होंने बिजासन माता मंदिर दर्शन कर चुनरी चढ़ाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story