(अपडेट) विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेगा केंद्र : प्रधानमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेगा केंद्र : प्रधानमंत्री


नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेगी ताकि दिल्ली वालों के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और जीवन की सुगमता सुनिश्चित की जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, कल यमुना की सफाई और पुनरुद्धार के साथ-साथ दिल्ली में पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान पर एक बैठक की अध्यक्षता की। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेगी ताकि दिल्ली के मेरे भाइयों और बहनों के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और ‘जीवन की सुगमता’ सुनिश्चित की जा सके।

प्रधानमंत्री ने यमुना नदी की मौजूदा स्थिति का आकलन, इसकी सफाई और कायाकल्प के लिए चल रही भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में नदी को साफ करने के लिए एजेंसी-वार कार्य योजना की समीक्षा की गई। कार्य योजना में अल्पकालिक गतिविधियां (3 महीने), मध्यम अवधि की गतिविधियां (3 महीने से 1.5 वर्ष) और दीर्घकालिक गतिविधियां (1.5 से 3 वर्ष) शामिल थीं।

नाली प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवेज प्रबंधन, सेप्टेज और डेयरी अपशिष्ट प्रबंधन, औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट जल उपचार बुनियादी ढांचे की कमी की पहचान और निगरानी उपायों, यमुना नदी में प्रवाह में सुधार, बाढ़ के मैदानों की सुरक्षा, हरित नदी तट विकास और सार्वजनिक आउटरीच के लिए की जाने वाली कार्रवाइयों पर विशिष्ट समयसीमा के साथ चर्चा की गई।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान यमुना नदी की सफाई का वादा किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story