प्रधानमंत्री मोदी, ओम बिरला और अमित शाह ने मुख्यमंत्री माझी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी, ओम बिरला और अमित शाह ने मुख्यमंत्री माझी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं


नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य मंत्रियों ने मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा, ओडिशा के मेहनती मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्होंने ओडिशा के विकास को बढ़ाने और राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए बेहतरीन प्रयास किए हैं। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि प्रभु श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि मोहन चरण माझी का उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्न और समृद्ध जीवन रहे।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप आप (मुख्यमंत्री चरण माझी) प्रदेश में लोकसेवा के कार्यों व सुशासन को निरंतर गति दे रहे हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सार्वजनिक सेवा, गरीबों के कल्याण और ओडिशा के समग्र विकास के लिए मोहन माझी के समर्पित प्रयास सराहनीय हैं। भगवान जगन्नाथ उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र और लोगों की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें।

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि मोहन चरण माझी अच्छे स्वास्थ्य, ज्ञान और ओडिशा तथा देश के लोगों की सेवा में लगातार सफलता मिले, उनकी ऐसी कामना है।

केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री चरण माझी की सरकार ओडिशा के विकास को लगातार आगे बढ़ा रही है और लोगों को नए अवसर दे रही है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में प्रगति और विकास को आगे बढ़ाने तथा राज्य में विकास के एक नए युग की शुरुआत करने के आपके प्रयास सराहनीय हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story