प्रधानमंत्री मोदी पटना में रोड शो के बाद तख्त श्री हरमंदिर में टेकेंगे मत्था

प्रधानमंत्री मोदी पटना में रोड शो के बाद तख्त श्री हरमंदिर में टेकेंगे मत्था
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी पटना में रोड शो के बाद तख्त श्री हरमंदिर में टेकेंगे मत्था


पटना, 11 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे। पहले दिन शाम को पटना में रोड शो करेंगे। इसके अगले दिन 13 मई को सुबह नौ बजे वे पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर पहुंचेंगे और मत्था टेकेंगे।

नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर तख्त श्री हरमंदिर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसएसपी राजीव मिश्रा ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।

प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह के मुताबिक पीएम मोदी 13 मई को सुबह नौ बजे तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचेंगे और 9:20 बजे रवाना हो जाएंगे। वे 20 मिनट तक तख्त श्री हरमंदिर में रुकेंगे। इस दौरान वे गुरु के दरबार में मत्था टेकेंगे और गुरुवाणी सुनेंगे। साथ ही गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र और अन्य चीजों को देखेंगे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से उन्हें उपहार स्वरूप सरोपा सौंपा जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story