एन मन एन मक्कल पदयात्रा के अंतिम दिन शामिल होंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 19 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘एन मन एन मक्कल’ (मेरी भूमि, मेरे लोग) पदयात्रा के अंतिम दिन इसमें भाग लेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सोमवार को चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 27 और 28 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए तमिलनाडु में रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को ‘एन मन एन मक्कल’ पदयात्रा के अंतिम दिन पल्लदम में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में 200 निर्वाचन क्षेत्रों की यात्रा पूरी होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चेन्नई में यात्रा में शामिल हुए थे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पिछले साल जुलाई में रामेश्वरम में पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।