प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को आएंगे बालाघाट के चुनावी दौरे पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- प्रधानमंत्री की कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस ने जारी की यातायात एडवाइजरी
बालाघाट, 08 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 09 अप्रैल को नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट के प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 2:30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर बालाघाट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के बालाघाट आगमन के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित मार्ग, डायवर्सन मार्ग और पार्किंग स्थलों का यातायात प्लान जारी किया है। नगर के कुछ मुख्य चौराहों से आवगमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंध सुबह 8 बजे से लागू होगा, जबकि शहर में नो एंट्री का समय सुबह 7 बजे से आगामी आदेश तक निर्धारित किया गया है। इसी तरह बालाघाट आने-जाने वालों भारी व यात्री बस के लिए मार्ग डायवर्ट किये गए हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक ने बताया कि वीआईपी के आवागमन के लिए वीआईपी रूट पुलिस लाइन से जय स्तम्भ चौक होकर, अम्बेडकर चौक से कार्यक्रम स्थल उत्कृष्ट मैदान निर्धारित है। इसके अलावा वीआईपी के भ्रमण कार्यक्रम के संपूर्ण क्षेत्र हेलीपेड से लेकर संपूर्ण मार्ग एवं सभा स्थल आदि को नो ड्रोन फलाई जोन घोषित किया है। कार्यक्रम के संपूर्ण क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी। इसी तरह महाराष्ट्र व छत्तीसगढ राज्य की सीमा में 15 तथा जिलों की सीमा से 09 चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चैकिंग प्रारंभ की गई है।
इस मार्ग से निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
बालाघाट नगर के वीआईपी आगमन के लिए मोती गार्डन चौक से अम्बेडकर चौक तक आवागमन पूर्णतः बंद किया जाएगा। इसी तरह काली पुतली चौक से अम्बेडकर चौक व जयस्तंभ चौक तक। दुर्गावती चौक से अम्बेडकर चौक। जय स्तम्भ चौक से अवंतीबाई चौक से कालीपुतली चौक-अम्बेडकर चौक-विश्वेश्वरैया चौक-दुर्गावती चौक-जय स्तम्भ चौक-बिरसा मुंडा चौक-अवंतीबाई चौक के मध्य किसी भी प्रकार से आवागमन निरुद्ध किया गया है।
यह रहेगा डायवर्सन मार्ग
मंगलवार को शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। इसके लिए सरेखा से बैहर रोड़ होकर आवागमन करेंगे। लांजी-गोंदिया आने-जाने वाली बसें बैहर रोड़ होते हुए सरेखा बायपास से बस स्टैंड आना-जाना करेगी। इसी तरह सिवनी-नागपुर-वारासिवनी-लालबर्रा आने-जाने वाली बसे बैहर रोड़ होकर सरेखा बायपास से बस स्टैंड आवागमन करेगी।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में वरिष्ठ अधिकारियों सहित चार हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। एक दिन पहले से ही कार्यक्रम स्थल सहित जिन स्थान से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा, वहां सुरक्षा जवान तैनात कर दिए गए हैं। सेना के हेलीकॉप्टर और ड्रोन, डॉग स्क्वायड के माध्यम से सुरक्षा को लेकर पल-पल की निगरानी की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री का बालाघाट में यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वे 10 साल पहले इसी कार्यक्रम स्थल में चुनावी सभा के लिए आए थे। तब वे प्रधानमंत्री नहीं थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के पश्चात एक चुनावी सभा को लेकर उनका यह पहला दौरा होने जा रहा है। नक्सल प्रभावित जिला होने से यहां के कार्यक्रम पर सबकी निगाहे हैं। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बालाघाट के लिए यह गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है। जनता इतनी आ रही है कि मैदान छोटा हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।