प्रधानमंत्री मोदी की हरियाणा के मतदाताओं से वोटिंग का नया रिकार्ड बनाने की अपील
नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में मतदान का नया रिकार्ड बनाने की अपील की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स में कहा है कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।