प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले वायुसेना की सुरक्षा रिहर्सल, मालदा रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील
कोलकाता, 16 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले मालदा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वायुसेना की व्यापक रिहर्सल शुरू हो गई है। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) कमांडो और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मालदा टाउन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो को अपने नियंत्रण में ले लिया है। स्टेशन परिसर को लगभग हवाई अड्डे की तर्ज पर सजाया गया है, जहां विभिन्न ऋषि-मुनियों और महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं और रंगीन रोशनी से स्टेशन को आकर्षक रूप दिया गया है।
शुक्रवार दोपहर से शाम तक चरणबद्ध तरीके से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने मालदा टाउन स्टेशन से सटे लक्ष्मण सेन स्टेडियम स्थित हेलीपैड और प्रस्तावित सभा स्थल क्षेत्र में लैंडिंग की। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए चार अतिरिक्त वायुसेना हेलीकॉप्टर पायलटों को रिजर्व के तौर पर मालदा भेजा गया है। वहीं, पुरातन मालदा ब्लॉक के बाइपास रोड से सटे माढ़ईपुर इलाके में प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात ‘स्लीपर वंदे भारत’ ट्रेन के मालदा टाउन स्टेशन पहुंचने की संभावना है, जिसका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री शनिवार को करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा इसी स्टेशन से 8 अन्य ट्रेनों का भी उद्घाटन किया जाना है। शुक्रवार शाम तक केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मालदा पहुंचने की भी संभावना है।
हालांकि, इन व्यापक तैयारियों के बीच आम रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालदा से सियालदह जाने वाली महत्वपूर्ण गौड़ एक्सप्रेस को गुरुवार से प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे बुजुर्ग, बीमार और महिला यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

