प्रधानमंत्री गुरुवार को 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' में भाग लेने के लिए मथुरा जाएंगे
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' में भाग लेने के लिए मथुरा जाएंगे। वह इस मौके पर संत मीरा बाई के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री 23 नवंबर को शाम लगभग 4:30 बजे उत्तर प्रदेश के मथुरा में संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री संत मीरा बाई के सम्मान में एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। वह इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम संत मीराबाई की स्मृति में साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का भी प्रतीक होगा।
उल्लेखनीय है कि संत मीराबाई भगवान कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई भजनों और छंदों की रचना की, जो आज भी लोकप्रिय हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।