प्रधानमंत्री मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। मेहसाणा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अगले दिन केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। यहां वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मेहसाणा में रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई समेत कई क्षेत्रों में 5800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखेंगे जिसमें बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस की मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी। विशेष आकर्षणों में सभी महिला सीआरपीएफ बाइकर्स द्वारा डेयरडेविल शो, बीएसएफ का महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया कार्यक्रम, विशेष एनसीसी शो, स्कूल बैंड प्रदर्शन, भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट, जीवंत गांवों की आर्थिक व्यवहार्यता का प्रदर्शन शामिल हैं।
प्रधानमंत्री आरंभ 5.0 के समापन पर 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।