प्रधानमंत्री बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे संवाद


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार (27 दिसंबर) को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

इस साल 15 नवंबर को इसकी शुरुआत के बाद से प्रधानमंत्री देशभर के विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन बार (30 नवंबर, 9 दिसंबर और 16 दिसंबर) बातचीत हो चुकी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपनी हालिया वाराणसी यात्रा के दौरान लगातार दो दिन (17-18 दिसंबर) को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया किया था।

विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इनका लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story