प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने का किया आग्रह

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने का किया आग्रह


नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 से जुड़कर अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री ने अपने डिजिटल सदस्यता कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “भाजपा कार्यकर्ता केंद्रित पार्टी है जो भारत प्रथम के आदर्श वाक्य के साथ काम करती है। मैंने पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता का नवीनीकरण किया और सभी कार्यकर्ताओं से ऐसा करने का आग्रह करता हूं। मैं सभी क्षेत्रों के लोगों को #BJPSadasyata2024 अभियान के दौरान भाजपा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। आप 8800002024 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या नमो ऐप के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं। आइए मिलकर एक विकसित भारत का निर्माण करें।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय से भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story