दार्शनिक तिरुवल्लुवर को प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित

WhatsApp Channel Join Now
दार्शनिक तिरुवल्लुवर को प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित


नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर महान तमिल संत, कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत विपक्ष ने शुक्रवार काे उनके योगदान को याद करते हुए नमन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुवल्लुवर दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि तिरुवल्लुवर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, जिनके कार्य और आदर्श असंख्य लोगों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवल्लुवर एक ऐसे समाज में विश्वास करते थे जो सौहार्दपूर्ण और दयालु हो तथा वे तमिल संस्कृति का सर्वोत्तम प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से तिरुक्कुरल पढ़ने का आग्रह करते हुए कहा कि यह महान तिरुवल्लुवर की उत्कृष्ट बुद्धि की झलक देता है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तिरुवल्लुवर को महान तमिल संत, कवि और दार्शनिक बताते हुए कहा कि अपनी अमर कृति तिरुक्कुरल के माध्यम से उन्होंने दुनिया को नैतिकता, शासन, धार्मिकता और करुणा पर गहन मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि तिरुवल्लुवर की शिक्षाएं समय, धर्म और भूगोल से परे हैं और मानवता को नैतिक आचरण, सामाजिक सद्भाव और मानवीय गरिमा के मूल्यों के साथ निरंतर प्रेरित करती रहती हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी तिरुवल्लुवर दिवस पर महान संत को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि तिरुवल्लुवर का जीवन और कार्य हमारी सभ्यता के उच्चतम गुणों का प्रतीक है और यह पवित्र जीवन तथा सामंजस्यपूर्ण समाज का मार्ग प्रशस्त करता है। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को महानता की यात्रा में मार्गदर्शन देती रहेगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तिरुवल्लुवर दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम नैतिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक, दार्शनिक और आध्यात्मिक ज्ञान के स्थायी स्रोत तिरुवल्लुवर को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवल्लुवर का कालातीत ग्रंथ तिरुक्कुरल एक दुर्लभ और उज्ज्वल मार्गदर्शक के रूप में मानवता को स्पष्टता, करुणा और सच्चाई का मार्ग दिखाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story