दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक जारी

दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक जारी
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक जारी


नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में आम चुनाव की घोषणा के पूर्व रविवार को नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक कर रहे हैं। बैठक में सभी मंत्री मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करते हैं। इसका उद्देश्य नीतिगत मसलों पर चर्चा करना, सरकार की योजनाओं से संबंधित फीडबैक हासिल करना और मंत्रियों को अपने विजन से अवगत कराना है। आज होने वाली बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दो कार्यकालों की उपलब्धियां और आगामी चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करना है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story