प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 18 दिसम्बर को वाराणसी से रवाना करेंगे
- पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन खंड का लोकार्पण भी करेंगे
प्रयागराज, 17 दिसम्बर (हि.स.)। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 दिसम्बर को वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इसके साथ ही डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर न्यू पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन खंड का लोकार्पण भी करेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने रविवार को बताया कि वाराणसी-नई दिल्ली स्टेशनों के मध्य दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत नये एवं उन्नत स्वरूप में की जाएगी, जिससे उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के मध्य तीव्रगामी, आरामदायक एवं बेहतर यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन चलाने का मुख्य उद्देश्य एक शहर को दूसरे शहर से न्यूनतम समय में जोड़ना है। यह आधुनिक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन भारतीय रेल के लिए श्रेष्ठतर डिजाइन, इंटीरियर और गति के मानकों के साथ एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस वंदे भारत ट्रेन के प्रारम्भ होने से वाराणसी से सुबह प्रयागराज, कानपुर, नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एक अतिरिक्त तेज एवं आधुनिक यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।
मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 20 दिसम्बर से होगा। यह गाड़ी वाराणसी से 6 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज से 7ः34 बजे तथा कानपुर सेंट्रल से 9ः30 बजे छूटकर 14ः05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से 15ः00 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल से 19ः12 बजे तथा प्रयागराज से 21ः15 बजे छूटकर 23ः05 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
स्पेशल गाड़ी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 दिसम्बर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह गाड़ी वाराणसी से 14ः15 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज से 15.50-16.05 बजे तथा कानपुर सेंट्रल से 18-18.15 बजे, इटावा 19.30-19.40, टूंडला 20.35-20.45, अलीगढ़ 21.40-21.50 बजे छूटकर नई दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने आगे बताया कि 18 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वी डेटीकेटेड फ्रेट कोरिडोर का 402 किमी. लम्बा न्यू दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस रेल खंड में कुल 12 स्टेशन हैं, जिनमें 06 जंक्शन स्टेशन एवं 06 क्रॉसिंग स्टेशन शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।