प्रधानमंत्री और उप्र के मुख्यमंत्री को धमकी देने का आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री और उप्र के मुख्यमंत्री को धमकी देने का आरोपित गिरफ्तार


मुंबई, 21 नवंबर (हि.स.)। मुंबई पुलिस की टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को चूनाभट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान कामरान खान (29) के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार सोमवार रात को कामरान खान ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद उसने जेजे अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी। उसके बाद फोन रख दिया ।

इस फोन की जानकारी कंट्रोल रूम ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। पुलिस ने धमकी देने वाले के फोन नंबर तलाशने का प्रयास शुरू किया और चूनाभट्टी इलाके से कामरान खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कामरान खान से धमकी देने के मकसद के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/दधिबल

Share this story