प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश-विदेश से मिली शुभकामनाओं के लिए जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश-विदेश से मिली शुभकामनाओं के लिए जताया आभार


नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश-विदेश से मिली शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि आज पूरे भारत और दुनिया भर से मिल रही शुभकामनाओं से बहुत अभिभूत हूं। मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने अपनी शुभकामनाएं साझा की।

उन्होंने कहा कि इस दिन इतने सारे लोगों को नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यों में संलग्न देखकर अभिभूत हूं। प्रत्येक भाव विशेष है और हमारी सामूहिक भावना को मजबूत करता है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, नितिन गडकरी सहित सभी मंत्रियों ने उन्हें शुभकानाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर उन्हें विदेशों से भी शुभकामनाएं आईं। भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी अपनी शुभकामनाएं दीं।

वहीं, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जनता ने भी दिल खोलकर प्रेम लुटाया। लोगों ने कई जगह सेवा दिवस के रूप में इस दिन को मनाया। वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स विभिन्न टैग के जरिए चहेते प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहे। एक्स हैंडल पर इस दौरान एक साथ कई टैग ट्रेंड में दिखे। करोड़ों लोगों ने उन्हें बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story