प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी को फोन कर ली टनल निर्माण हादसे की जानकारी, मदद का दिया आश्वासन
देहरादून, 12 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा के पास टनल निर्माण के समय एक हिस्सा गिरने से मलबा में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव की मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया किलेपचा, हिमाचल प्रदेश से लौटते ही प्रधानमंत्री का फोन आया। प्रधानमंत्री आज उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय मलबा आने की वजह से टनल में फंसे श्रमिकों की स्थिति, राहत व बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए संचालित बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और वस्तु स्थिति से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री ने इस हादसे से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भारत सरकार की ओर से केंद्रीय एजेंसियों को राहत और बचाव कार्यों में सहयोग करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।