प्रधानमंत्री मोदी ने की संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात, ग्लोबल साउथ को रखा आगे
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूएई में कॉप-28 शिखर सम्मेलन के इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान यूएनएसजी की ओर से मिले समर्थन के लिए उनका धन्यवाद दिया। उन्होंने जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत की पहल और प्रगति पर प्रकाश डाला।
दोनों नेताओं ने जलवायु कार्रवाई, जलवायु वित्त, प्रौद्योगिकी और संयुक्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय व्यवस्था और वित्तीय संस्थानों के सुधारों से संबंधित ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं और चिंताओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जी20 प्रेसीडेंसी के तहत सतत विकास, जलवायु कार्रवाई, एमडीबी सुधार और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में भारत के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने प्रधानमंत्री की ग्रीन क्रेडिट पहल का स्वागत किया। उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने और उन्हें भविष्य के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन 2024 में आगे ले जाने के लिए भारत के साथ काम करने की बात दोहराई।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।