प्रधानमंत्री ने गाजा शांति योजना में हुई प्रगति को लेकर ट्रंप और नेतन्याहू से की बातचीत

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गाजा शांति योजना में हुई प्रगति को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की और दोनों नेताओं को इसमें हुई प्रगति को लेकर बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर दोनों नेताओं से बातचीत की जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री ने एक ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी गाजा शांति योजना की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। दूसरी ओर, इजराइल के प्रधानमंत्री को इस शांति योजना में हुई प्रगति के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा, “हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। हम इस बात पर ज़ोर देते हैं कि दुनिया में कहीं भी, किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान व्यापार क्षेत्र में हुई अच्छी प्रगति की समीक्षा की और आने वाले सप्ताहों में विभिन्न विषयों पर आपस में जुड़े रहने को लेकर सहमति बनी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story