प्रधानमंत्री मोदी भाजपा प्रदेश कार्यालय पर तीन घंटे रुके
- मंत्रियों-विधायकों संग की चर्चा की, उनके साथ रात्रि भोजन भी किया
जयपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को तीन घंटे भाजपा प्रदेश कार्यालय पर रुके। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों, मंत्रियों और विधायकों से चर्चा की और उनके साथ रात्रि भोजन भी किया। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री शाम 06 बजे से रात 09 बजे तक पार्टी कार्यालय पर रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के तीन दिवसीय प्रवास शुक्रवार को शाम को जयपुर पहुंचे हैं। जयपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां से रात नौ बजे बाद राजभवन पहुंचे। यहां पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री राजभवन में ही ठहरे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार और रविवार को जयपुर में चल रहे पुलिस महानिदेशकों-महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को किया है। यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख जयपुर में व्यक्तिगत रूप से भाग ले रहे हैं। वहीं, देशभर से विभिन्न रैंकों के 500 से अधिक पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन में भागीदारी कर रहे हैं।
सम्मेलन में सीमा सुरक्षा, साइबर-खतरों, कट्टरवाद, पहचान संबंधी दस्तावेजों को धोखाधड़ी से जारी किए जाने और एआई से उत्पन्न होने वाले खतरों सहित सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।