प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की


नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की और ट्रस्ट के कामकाज से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

उन्होंने यह भी समीक्षा की है कि कैसे नवीनतम तकनीक मंदिर परिसर का लाभ उठा सकती है ताकि तीर्थयात्रा का अनुभव और भी यादगार हो।

एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा; “गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की। हमने ट्रस्ट के कामकाज से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। समीक्षा की गई कि हम मंदिर परिसर के लिए नवीनतम तकनीक का लाभ कैसे उठा सकते हैं ताकि तीर्थयात्रा का अनुभव और भी अधिक यादगार हो। साथ ही ट्रस्ट द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न पर्यावरण अनुकूल उपायों का भी जायजा लिया।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील

/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story