प्रधानमंत्री ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के प्रति जताई उत्सुकता
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 के ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ बातचीत को उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज रात 9:30 बजे, मैं स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 - एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम - में अग्रणी नवप्रवर्तकों के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि मुझे हमारे युवाओं द्वारा किए जा रहे रिकॉर्ड नवाचारों के बारे में और अधिक जानकर खुशी हो रही है, जिनके परिणाम भारत की प्रगति यात्रा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं आपसे कार्यक्रम में शामिल होने और हमारी युवा शक्ति का समर्थन करने का आग्रह करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (19 दिसंबर) रात 9:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 के ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री प्रतिभागियों को संबोधित भी करेंगे।
इस साल एसआईएच का ग्रैंड फिनाले 19 से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। एसआईएच 2023 में, 44,000 टीमों से 50,000 से अधिक विचार प्राप्त हुए, जो पहले एसआईएच की तुलना में लगभग सात गुना वृद्धि को दर्शाता है। देश भर के 48 नोडल केंद्रों पर आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में 12,000 से अधिक प्रतिभागी और 2500 से अधिक सलाहकार और मार्गदर्शक भाग लेंगे। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्मार्ट शिक्षा, आपदा प्रबंधन, रोबोटिक्स और ड्रोन, विरासत और संस्कृति सहित विभिन्न विषयों पर समाधान प्रदान करने के लिए इस वर्ष ग्रैंड फिनाले के लिए कुल 1282 टीमों का चयन किया गया है।
भाग लेने वाली टीमें 25 केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों के 51 विभागों द्वारा पोस्ट किए गए 231 समस्या विवरणों (176 सॉफ्टवेयर और 55 हार्डवेयर) का समाधान प्रदान करेंगी। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 का कुल पुरस्कार 2 करोड़ रुपये से अधिक है, जहां प्रत्येक विजेता टीम को प्रति समस्या विवरण 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील
/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।