प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को सिक्किम का दौरा करेंगे, स्वागत के लिए तैयारियां शुरू

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को सिक्किम का दौरा करेंगे, स्वागत के लिए तैयारियां शुरू


गंगटोक, 20 मई (हि.स.)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को सिक्किम का दौरा करने वाले हैं। सिक्किम सरकार और सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी तेजी से तैयारियों में जुट गई हैं। आज मुख्यमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग के मार्गदर्शन में राजधानी में एसकेएम पार्टी की केंद्रीय समिति की समन्वय बैठक हुई। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कुंगा नीमा लेप्चा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी सिक्किम यात्रा के संबंध में विशेष चर्चा की गई।

बैठक में मंत्री एवं पार्टी महासचिव अरुण कुमार उप्रेती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिक्किम राज्य की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर 29 मई को सिक्किम का दौरा करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूर्ण अनुशासन के साथ निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के अवसर पर राजधानी के पाल्जोर स्टेडियम में भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिक्किम यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की सभी की सामूहिक जिम्मेदारी और जवाबदेही है। उन्होंने बताया कि उक्त दिन के कार्यक्रम के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी गई लगभग सभी कार्यक्रम सूचियों को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री की सिक्किम यात्रा के लिए सभी तैयारियां कर रही है। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए अपने पारंपरिक परिधान पहनकर कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया। बैठक को मंत्री एवं पार्टी के मुख्य समन्वयक सोनाम लामा, विधायक कला राई तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung

Share this story