प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर मांगा आशीर्वाद
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की शुरुआत पर एक्स पर श्री सोमनाथ महादेव का आशीर्वाद मांगते हुए एक प्राचीन संस्कृत श्लोक साझा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा,
श्री सोमनाथ महादेव की कृपा और आशीर्वाद से सबका कल्याण हो। इसके साथ उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र का यह श्लोक साझा किया:
सौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्।
भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये॥
इस श्लोक का अर्थ है कि सौराष्ट्र प्रदेश के अत्यंत रमणीय और निर्मल स्थान में, ज्योतिर्मय (दीप्तिमान) तथा चन्द्रमा जिनके मस्तक पर आभूषण की तरह विराजमान हैं, भक्तों को भक्ति प्रदान करने के लिए कृपा से अवतरित हुए उन श्री सोमनाथ महादेव की मैं शरण ग्रहण करता हूं।
उल्लेखनीय है कि यह श्लोक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की महिमा का वर्णन करता है, जो बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रथम माना जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

