प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 100वें वर्ष में प्रवेश पर दी बधाई
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आज विजयादशमी के दिन उसके 100वें वर्ष में प्रवेश करने पर बधाई दी।
संघ प्रमुख मोहन भागवत के भाषण का एक वीडियो लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए मोदी ने कहा, राष्ट्र सेवा में समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अविरल यात्रा के इस ऐतिहासिक पड़ाव पर समस्त स्वयंसेवकों को मेरी हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं। मां भारती के लिए यह संकल्प और समर्पण देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ ही ‘विकसित भारत’ को साकार करने में भी नई ऊर्जा भरने वाला है। आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर सरसंघचालक मोहन भागवत का उद्बोधन जरूर सुनना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।