प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को याद किया

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को याद किया


नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद किया और कहा कि वह एक उत्कृष्ट राजनेता, अद्भुत प्रशासक और ज्ञान का भंडार थे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखाा, प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर स्मरण करता हूं। प्रणब बाबू एक अद्वितीय सार्वजनिक व्यक्तित्व, एक उत्कृष्ट राजनेता, एक अद्भुत प्रशासक और ज्ञान के भंडार थे। भारत के विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उन्हें सभी क्षेत्रों में आम सहमति बनाने की एक अद्वितीय क्षमता का आशीर्वाद प्राप्त था और यह शासन में उनके विशाल अनुभव और भारत की संस्कृति और लोकाचार की उनकी गहरी समझ के कारण था। हम अपने राष्ट्र के लिए उनके स्वप्न को साकार करने के लिए काम करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रणब मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति थे। 31 अगस्त, 2020 को 84 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story