जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है : प्रधानमंत्री मोदी

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है : प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर चुनाव नतीजों पर कहा कि जम्मू-कश्मीर में ये चुनाव बहुत खास रहे हैं। अनुच्छेद 370 और 35(ए) हटने के बाद पहली बार हुए इन चुनावों में भारी मतदान हुआ, जो लोकतंत्र में लोगों की आस्था को दर्शाता है। मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के हर व्यक्ति को बधाई देता हूं।

मोदी ने कहा कि मुझे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है। मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा जताया। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। मैं अपने कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों की भी सराहना करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में जेकेएनसी के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देता हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story