प्राण प्रतिष्ठा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर परिसर पहुंचे

प्राण प्रतिष्ठा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर परिसर पहुंचे
WhatsApp Channel Join Now
प्राण प्रतिष्ठा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर परिसर पहुंचे


अयोध्या, 22 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने उनका स्वागत किया। अब प्राण प्रतिष्ठा को कुछ क्षण बचे हैं। कुछ ही देर में प्रभु श्रीराम के अलौकिक विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 12.20 प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंदिर परिसर में पहले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राजनीति से लेकर सामाजिक, औद्याेगिक, खेल जगत समेत फिल्मी दुनिया की नामचीन हस्तियां यहां पहुंची हैं। सोनू निगम और शंकर महादेवन की भजन प्रस्तुति पर लोग झूम रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story