प्रधानमंत्री मोदी अयोध्याधाम पहुंच हुए भावुक
नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अयोध्याधाम में प्रभु श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने से पहले भावुक हो गए। उन्होंने एक्स हैंडल पर इस पावन अवसर पर भाव प्रकट किए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ''अयोध्याधाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम।''
उधर, इस समय भगवान श्रीराम के गर्भ गृह में विराजने के अवसर पर नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।