प्रधानमंत्री मोदी ने कैथल के रामपाल कश्यप को जूते पहनाए

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने कैथल के रामपाल कश्यप को जूते पहनाए


नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप से मुलाकात की और उन्हें जूते पहनाए। रामपाल ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि वे नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक नंगे पांव रहेंगे और मोदी से मुलाकात के बाद ही पदवेष पहनेंगे।

प्रधानमंत्री ने स्वयं इस ऐतिहासिक क्षण का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाय किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story