प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 19वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए बल की सराहना करते हुए कहा कि सबसे चुनौतीपूर्ण आपात स्थितियों में उनकी अद्वितीय बहादुरी और अथक प्रयास वीरता की सच्ची भावना को प्रदर्शित करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “एनडीआरएफ के स्थापना दिवस पर, मैं इसके सभी बहादुर सदस्यों की सराहना करता हूं। सबसे चुनौतीपूर्ण आपात स्थितियों में उनकी अद्वितीय बहादुरी और अथक प्रयास वीरता की सच्ची भावना को दर्शाते हैं। वे आशा और राहत लाने के लिए आपदाओं के बीच में जाने का साहस करते हैं। वे न केवल जीवन बचाते हैं बल्कि मानवता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण भी पेश करते हैं। आपदा प्रतिक्रिया और लचीलेपन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है।”
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/सुशील/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।