(अपडेट) आगामी 16 अप्रैल को पीएम मोदी के आने की तैयारी को लेकर राजग की बैठक
पूर्णिया,12 अप्रैल (हि.स.)। आगामी 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्णिया आगमन हो रहा है । इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्णिया के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के इकाइयों द्वारा एक सामूहिक प्रेस वार्ता शुक्रवार को किया गया।
इस प्रेस वार्ता में बताया गया कि आगे की क्या रणनीति होगी और क्या कार्यक्रम होगा। प्रेसवार्ता के दौरान बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ,पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका, दरभंगा के सदर विधायक संजय सरावगी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सहित एनडीए के बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।
मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने से पूर्णिया के लोकसभा सीट तथा सीमांचल के आसपास के लोकसभा क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी तथा उनके आने से एक नई ऊर्जा आएगी। साथ में हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आना भी सीमांचल के लिए इस लोकसभा चुनाव में बेहतर संदेश देने का काम करेगा।
बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री जी का पूर्णिया में आना एनडीए को एक मजबूती प्रदान करेगा। इसके लिए कई तरह की महत्वपूर्ण तैयारी की जा रही है। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी भी जोरों पर है। दरभंगा के सदर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का कार्यक्रम इस चुनाव में काफी अच्छी दिशा तय करेगा। उनकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के लिए एसपीजी की टीम पहुंच रही है एवं सारी व्यवस्था की मोटरिंग की जा रही है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो मौजूद रहेंगे ही साथ ही कई केंद्रीय और राज्य के मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।