वुशु चैम्पियन्स को प्रधानमंत्री ने दी बधाई
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में हाल ही में आयोजित 16वीं विश्व वुशु चैम्पियनशिप में पदक जीतने के लिए रोशिबिना देवी, कुशल कुमार और छवि को बधाई दी।
अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, मैं अमेरिका में हाल ही में आयोजित 16वीं विश्व वुशु चैम्पियनशिप में पदक जीतने के लिए अपने वुशु चैम्पियन रोशिबिना देवी, कुशल कुमार और छवि को बधाई देता हूं। उनके दृढ़ संकल्प और कौशल ने सही मायने में देश को गौरवान्वित किया है। मुझे यह भी विश्वास है कि उनकी सफलता वुशु खेल को भारत में और अधिक लोकप्रिय बनाएगी। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”
हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।