जयंती पर बापू को पुष्पांजलि, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का प्रधानमंत्री मोदी ने किया श्रद्धापूर्वक स्मरण

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों महान व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजघाट पहुंच कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी- 'देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।'

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story