सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी, ड्रोन शो ने जीता लोगों का दिल
नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ओमकार जाप में भाग लिया। उसके बाद उन्होंने ड्रोन शो देखा। मंदिर परिसर में आयोजित ड्रोन शो में सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्षों के इतिहास की झलक दिखाई गई।
इस दौरान मंदिर परिसर में दूर दूर से आए लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। गायक हंसराज रघुवंशी ने अपने भजनों से समा बांधा। लोग उनके गीतों पर खूब थिरके।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सोमनाथ पहुंचने पर लोगों के उत्साह और स्वागत के लिए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने अपने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला। इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया। सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का संदेश दे रहा है।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने ओंकार जाप का उल्लेख करते हुए कहा कि ॐ हमारे वेदों का, शास्त्रों का, पुराणों का, उपनिषदों और वेदांत का सार है।
ॐ ही ध्यान का मूल है, और योग का आधार है। ॐ ही साधना में साध्य है।
ॐ ही शब्द ब्रह्म का स्वरूप है।
ॐ से ही हमारे मंत्र प्रारंभ एवं पूर्ण होते हैं।
आज सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में 1000 सेकंड्स तक ओंकार नाद के सामूहिक उच्चार का सौभाग्य मिला। उसकी ऊर्जा से अंतर्मन स्पंदित और आनंदित हो रहा है।
ॐ तत् सत्!
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक भी की।
उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ मंदिर में सुबह पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद शोभा यात्रा में शामिल करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

