गुरु तेग बहादुर साहस, करुणा और निस्वार्थता के अवतारः प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नौवें गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि दुनिया भर में लाखों लोग उन्हें साहस, करुणा और निःस्वार्थता के अवतार के रूप में याद करते हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “श्री गुरु तेग बहादुर जी को उनके प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर नमन करता हूं। दुनिया भर में लाखों लोग उन्हें साहस, करुणा और निःस्वार्थता के अवतार के रूप में याद करते हैं। उनका जीवन एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में कार्य करता है, जो धार्मिकता और भक्ति के मार्ग को उजागर करता है। न्याय और सभी व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता उनकी महानता के प्रमाण के रूप में खड़ी है। अत्याचार और अत्याचार के सामने उन्होंने निडर होकर निष्पक्षता और समानता के सिद्धांतों की रक्षा की।”
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।