प्रधानमंत्री मोदी आज मप्र में सिवनी और खंडवा जिले के चुनावी दौरे पर
भोपाल, 05 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (रविवार) मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे यहां के सिवनी और खंडवा जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर 12 बजे सिवनी जिले के लखनादौन में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार कर सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 3ः30 बजे खंडवा में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों जिलों में प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात परिवर्तन और पार्किंग की बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।